अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। तेज पछुआ का कहर हर रोज देखने को मिल रहा है। अब तक क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल कही शार्ट सर्किट से तो कहीं अज्ञात कारणों से जल गई। किसानों का सारा मेहनत एक चिंगारी से खाक हो गई। गुरुवार को सिरसिया धुस पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग विकराल रूप ले चुकी थी ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक निर्माणाधीन जल निगम की प्लास्टिक पाइप जल चुकी थी।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली कस्बा के सिरसिया धुस पर गुरुवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे गेहूं के डंठल व धुस पर स्थित बगीचे में आग पकड़ लिया। इसको जलते देख सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आग की तरफ दौड़ने लगे। इसकी सूचना मिलते ही चेयरमैन नवरंग सिंह भी मौके से पहुंच गए और लोगों के साथ आज बुझाने में लग गए। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन वहीं कुछ ही दूरी पर निर्माणाधीन पानी की टंकी का प्लास्टिक पाइप कुछ जल गया।
Also read