गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग,महिलाएं समेत तीन झुलसे

0
140

अवधनामा संवाददाता

बेलहरा बाराबंकी। ठेले पर बेचने के लिए चाट बनाते समय गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज के कारण छप्पर नुमा मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो महिलाएं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत धनोलिया गांव निवासी दयाराम मंगलवार सुबह ठेले पर बेचने के लिए चाट बना रहे थे कि इसी बीच गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज के कारण अचानक निकली चिंगारी से छप्पर नुमा मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आकर दयाराम उनकी पत्नी फूलमती और रिश्तेदारी में आई जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरौला निवासी वीरपति पत्नी पप्पू गंभीर रूप से झुलस गई। आग से मकान में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पिआरवी 1716 के कर्मियों हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश,सिपाही उमेश पटेल,चालक उमेश चंद्र ने स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों से सहयोग से आग पर काबू पाया। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज भेजा गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here