स्टार पेपर मिल के लकड़ी चिप्स प्लांट में लगी आग से मची अफरा-तफरी

0
123

Fire breaks out in Star Chips mill's wood chips plant

अलोक अग्रवाल (अवधनामा संवाददाता )

सहारनपुर। ( Saharanpur) सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख औद्योगिक इकाई स्टार पेपर मिल के लकड़ी चिप्स बनाने के प्लांट में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकल गाडियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में केई जनजाहि न होने पर कम्पनी अधिकारियों ने राहत की सांस ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की बाबत जानकारी प्राप्त की।

थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित पेपर मिल में सोमवार की देर शाम अचानक ही लकड़ी के चिप्स बनाने वाले प्लांट में भीषण आग लग गयी। आग की सूचना से पूरे पेपर मिल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में कम्पनी अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास आरंभ कर दिये। इसी बीच अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी गयी, तो  सूचना मिलते ही दमकल कर्मी दो गाडियो के साथ मौके पर पहुंचे ओर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। लगभग दो घंटे ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी सामान जलकर स्वाहा हो गया था। आग लगने के कारणों का सही कारण अभी पता नहीं लग पाया है।

मामले की जांच के बाद ही सही कारणों का पता लग पाएगा। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि देर रात 8.30 बजे किन्ही कारणों के चलते पेपर मिल के अंदर लकड़ी के चिप्स बनाने वाले प्लांट में भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही सभी दमकल विभाग की गाडियां एवं अधिकारीगण मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस मौके पर दमकल विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह, सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह तथा पुलिस फोर्स मौजूद रहा। हादसे में कोई जनहानि न होने पर कम्पनी अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि कम्पनी अधिकारी अग्निकांड में हुए नुक्सान व आग लगने के कारणों का स्पष्टीकरण अभी तक नहीं दे पाये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here