उरई कोतवाली पुलिस ने 5 शातिर मोटरसाइकिल चोर पकड़े, चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद

0
71
देर रात उरई कोतवाली पुलिस एवम आटा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की ।
आज पुलिस लाइन में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन एवम पुलिस उपमहा निरीक्षक परिक्षेत्र झाँसी झाँसी के निर्देश पर  जनपद की आटा थाना पुलिस एवम उरई कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चलाये जा वाहन चेकिंग के दौरान झाँसी कानपुर हाइवे पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास वन विभाग की नर्सरी के सामने से उरई और आस पास के जनपदों में वाहन चोरी करने वाले पांच शातिर अभियुक्तों को 11 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल कोतवाली उरई मु0अ0स0 759/2024, एक अदद मोटरसाइकिल कोतवाली जालौन मु0अ0स0 360/2024 , तथा एक अदद मोटरसाइकिल कोतवाली नबाबाद झाँसी मु0अ0स0493/24 अंतर्गत धारा 303 (2) में पंजीकृत अभियोगों से सम्बंधित है व अन्य मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में  मामला पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here