आधी रात संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी की दुकान में लगी आग, लाखों का माल खाक

0
16
संदिग्ध हालत में साड़ी की दुकान में लगी आग में दुकान का सारा माल जलकर खाक हो गया। आधी रात छत पर सो रहे दुकान मालिक को धुंआ और आग की दुर्गंध से आग लगने की जानकारी हुई। दुकानदार के परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने अपनी अपनी समर्सेबिल चालू कर बड़ी मुश्किल में आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा माल स्वाहा हो चुका था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आग में लगभग बीस लाख के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।
कस्बे के प्रताप नगर निवासी अमित सकेरे पुत्र महावीर शरण सकेरे रिहायशी घर के निचले हिस्से में पूर्वी साड़ी सेंटर के नाम से दुकान किए हैं।  आधी रात जब वह सो रहे थे तभी धुंआ व आग की दुर्गंध से उनकी आंख खुल गई और उन्होंने यहां वहां देखा तो जानकारी हुई कि नीचे साड़ी की दुकान में भीषण आग लगी है। आग देखते ही घर मे चीख-पुकार मच गई और आस पास के लोग जागकर बाहर आ गए। पड़ोसियों ने बिना देरी किए अपनी अपनी समर्सेबिल चालू कर आग बुझाना शुरू कर दिया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा सारा माल स्वाहा हो चुका था। आग में लगभग बीस लाख के नुकसान का अनुमान है। सूचना पर खेड़ा चौकी इंचार्ज संतराम कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। दुकान मालिक का कहना कि एमसीबी बंद कर ऊपर गए थे। दुकान में बगल की गली में लगी शटर की तरफ से आग लगी हैं।
आग का कोई कारण पता नहीं चल सका है। दुकान मालिक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर किसी के द्वारा आग लगाने की भी आशंका जताई है।आधी रात अपनी दुकान में लगी आग के गुबार व आग से हुए नुकसान का दृश्य देखकर दुकान मालिक अमित की तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने उसको संभाला और उसको दवा दिलाई। पड़ोसी भी उसको समझने बुझाने में लगे हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here