पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लगी आग, हजारों की छति

0
189

 

 

अवधनामा संवाददाता

घंटों प्रयास के बाद प्रशासन ने पाया आग पर काबू
तरयासुजान, कुशीनगर। जिले के बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के  सलेमगढ़ बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बुधवार की रात्रि अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर घंटों  अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस की गाड़ी ने बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। बैंक में आग लगने की जानकारी पर बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन के साथ जब तक लगें रहें। इस आगजनी में हजारों रुपए की छती बताई जा रही है।
                      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रोज की भांति बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक को अपने समय सीमा से बंद कर दिया गया था, तथा बैंक कर्मचारी अपने अपने घर चले गए। इसी दौरान अज्ञात कारणों से लगभग 8 बजे एका एक सलेमगढ़ बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में आग लग गया और आसपास का इलाका धुआं धुआं हो गया। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह को मोबाइल के जरिए दिया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंच गए। इसी बीच फायर सर्विस की गाड़ी भी पहुंच गई। वहीं बैंक में आग लगने के कारण पुरे बैंक परिसर में धुंआ फैला हुआ था। जिससे किसी को भी बैंक के अंदर जाने की हिम्मत नहीं हो पा रही थी। बैंक परिसर में आग लगने की सूचना पर शाखा प्रबंधक अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर मौजूद रहकर प्रशासन का सहयोग करने में जुटे रहें। इधर काफी मस्क़त के बाद देर रात्रि तक राहत बचाव कार्य में जुटे प्रशासन ने आग पर काबू पाया। इधर बृहस्पतिवार को सुबह मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने दौड़ा कर पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जानकारी प्राप्त किया। बहरहाल जो भी हो आग लगने की खबर को सुनते ही बृहस्पतिवार को सुबह बैंक पर उपभोक्ता पहुंच गए। लेकिन मौजूद बैक कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को बताया गया कि जबतक सिस्टम सही नहीं होगा तब तक पंजाब नेशनल बैंक  के सीएचपी से उपभोक्ता लेन देन कर सकेंगे। इस सम्बन्ध में शखा प्रबंधक मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरी समस्याओं को विभाग को अवगत करा दिया गया। जल्द ही बैंकिंग सिस्टम को चालू करने का प्रयास किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here