दुबई में ‘दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाह’ पर विस्फोट के बाद लगी आग

0
56

Fire breaks out after explosion at 'world's largest port' in Dubai

दुबई (Dubai) में दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाहों में शामिल जेबेल अली बंदरगाह (Jebel Ali port fire) पर एक मालवाहक जहाज में एक भीषण विस्फोट से आग लग गई, जिससे शहर के व्यावसायिक क्षेत्र के आसपास के इलाकों में इमारतें हिल गयीं। सबसे व्यस्त जेबेल अली बंदरगाह पर एक जहाज के अंदर रखे कंटेनर में यह विस्फोट हुआ। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जाहज पर 14 नौसैनिक मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।

‘दुबई मीडिया ऑफिस’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘जेबेल अली बंदरगाह पर खड़े एक जाहज के अंदर एक कंटेनर में आग लग गई। दुबई नागरिक सुरक्ष दल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।’

समुद्र की सतह पर उठती आग की लपटों ने लोगों को हैरान कर दिया हैसमंदर में आग! मेक्सिको के पास खाड़ी में उठी लपटों ने किया हैरान, देखें वायरल वीडियो

आग से झुलसकर शख्‍स की मौत, किसान आंदोलन पर उठी उंगली (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर) ‘वे आए और आग लगाकर चले गए’, आग से झुलसकर शख्‍स की मौत, किसान आंदोलन पर उठी उंगली

दुबई नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक मेजर जनरल राशिद थानी अल मातरोशी ने कहा कि जेबेल अली बंदरगाह पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और शीतलन प्रक्रिया जारी है। दल को आग पर काबू पाने में करीब 40 मिनट लगे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट की आवाज दुबई के कुछ हिस्सों में सुनी गई। आसमान में आग की लपटें भी उठती दिखीं।वहीं, अधिकारियों की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई फुटेज में दमकल कर्मी विशाल मालवाहक कंटेनरों में आग बुझाते नजर आ रहे हैं। ‘गल्फ न्यूज’ की खबर के अनुसार, दुबई पुलिस के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल्ला खलीफा अल मर्री ने कहा कि ‘डॉकसाइड-14’ पर खड़े जाहज में आग लगी।

लेफ्टिनेंट जनरल अल मर्री ने कहा, ‘जहाज में 130 कंटेनर थे। तीन कंटेनर में ज्वलनशील पदार्थ था। इसके अंदर कोई विस्फोटक या रेडियोधर्मी सामग्री नहीं थी’ अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। जेबेल अली बंदरगाह के अधिकारियों ने बदंरगाह पर जहाजों की आवाजाही सामान्य रहे यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here