जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड के ट्रेड मार्क उल्लंघन मामले में घरेलू उत्पादक पर एफआईआर दर्ज हुई

0
194
कानपुर: जिंदलस्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) ने अपने ट्रेडमार्क के उल्लंघन का विरोध करते हुए, अंबाजी आईनॉक्स एलएलपी, अकबरपुर बारा कानपुर देहात के खिलाफ अकबरपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है।पुलिस ने कॉपी राईट एक्ट की धारा63 और 64, 1957और ट्रेडमार्क एक्ट, 1999 की धारा103 और104के तहत एफआईआर दर्ज की है।जांच अधिकारी ने82.93 टन आपत्तिजनक सामान ज़ब्त किया है जिस पर जेएसएचएल की मोहर का अवैध उपयोग किया गया है।यह जेएसएचएल की शिकायत पर की गयी कार्यवाही के बाद सामने आया है।इससे पहले जेएसएचएल ने दादरी (ग़ाज़ियाबाद), भिवानी, बरी और मोरेना में भी ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामलों में सख़्त कार्यवाही की है।जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा,“कईं घरेलूपाइपऔर ट्यूब उत्पादक कम क्वालिटी वाले स्टेनलेस स्टील उत्पादों पर हमारी मोहर का अवैध उपयोग कर बाज़ार में बेच रहे हैं।साथ ही, बहुत से पाइप और ट्यूब उत्पाद कएमओयून होने पर भी बाज़ार में हमारे नाम से सामान बेच रहे हैं।हमें अपने ट्रेडमार्क का यह उल्लंघन मान्य नहीं है और इसके लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। हम सभी ग्राहकों से निवेदन करते हैं कि वे ऐसे उत्पादकों से सामान लेते हुए सचेत रहें।ट्रेडमार्क का उल्लंघन तब होता है, जब किसी ट्रेडमार्क को गलत तरीके या मंज़ूरी लिए बिना इस्तेमाल किया जाए।इन में ऐसे तरीके शामिल हैं जिनसे लोगों में उत्पाद को बनाने वाले के लिए भ्रम पैदा हो।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here