खूनी को ढूढ़ें, जिया खान (Zia Khan) की मौत पर बनी डॉक्यूसीरीज में सूरज पंचोली और उनके परिवार ने कहा

0
164
Zia-Khan-Docu-series

Zia-Khan-Docu-seriesजिया खान की मौत के बाद उनके बॉयफ्रेंड (BoyFriend) और एक्टर (Actor) सूरज पंचोली (suraj Pancholi) को मामले में प्राइम सस्पेक्ट (Prime suspect) के तौर पर देखा जा रहा था। उन पर किसी भी तरह का कोई आरोप सिद्ध नहीं हो सके हैं लेकिन जिया (Zia) का परिवार आज भी उन को जिया (ZiA) की मौत का जिम्मेदार ठहराते हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान (Zia Khan) की मौत को 7 साल हो चुके हैं। इस घटना के इतने सालों बाद अब बीबीसी (BBC) चैनल ने ‘डेथ इन बॉलीवुड’ (Death in Bollywood) डॉक्यूसीरीज (Docu series) को रिलीज (Release) किया है। फिलहाल ये डॉक्यूसीरीज (Docu series) केवल यूके (UK) में रिलीज (Release)  की गई है। यह अब तेजी से वायरल हो रहा है। खबरों के अनुसार इस डॉक्यूसीरीज (Docu series) को 3 एपिसोड में दिखाया गया है।

रिपोर्ट्स (Reports) की मानें तो, बीते 11 जनवरी 2021 को डॉक्यूसीरीज (Docu series)  का पहला एपिसोड (Episode) रिलीज (Release) किया गया था। वहीं, इसके तुरंत बाद ही अन्य दो एपिसोड (Episode) भी रिलीज (Release) कर दिये गये थे। इस डॉक्यूसीरीज (Docu series)  में जांच के दौरान सामने आयी अभिनेत्री की मौत पर थ्योरी (Theory )को दिखाया गया है।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) जिया खान (Zia Khan) साल 2013 में मुंबई (Mumbai) के अपने घर में संदिग्ध परिस्थियों (Suspicious circumstances) में मृत मिली थी। इस मामले को मुंबई पुलिस (Mumbai police) समेत सीबीआई (CBI) ने सुसाइड (Suicide) करार दिया था। वहीं, जिया की मां आज तक इसे मर्डर बता रही हैं।

बता दें कि इसमें जिया (Zia) के मां (Mother) के लगातार इंसाफ की मांग को लेकर बात करने से लेकर पंचोली परिवार (Pancholi Family )का इस मामले से कुछ नहीं लेना तक दिखाया गया है। इस बात को लेकर लेकर सोशल मीडिया (social media )पर लोग इस सीरीज (series )को लेकर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।

जिया खान (Zia Khan) की मौत के बाद उनके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) और एक्टर (Actor) सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) को मामले में प्राइम सस्पेक्ट Prime suspect के तौर पर देखा जा रहा था। उन पर किसी भी तरह का कोई आरोप सिद्ध नहीं हो सके हैं लेकिन जिया (ZiA) का परिवार आज भी उन को जिया (Zia) की मौत का जिम्मेदार ठहराते हैं।

इस डॉक्यूसीरीज (Docu series)  में सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) और आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) ने भी अपना इंटरव्यू (Interview) की दिया है। सूरज (Suraj) और उनका परिवार लगातार खुद का बचाव करते नजर आ रहे हैं। इसमें सूरज (Suraj) कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जिसने उसे आत्महत्या (Suicide) के लिए प्रेरित (Inspire) किया।’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here