Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeमांगों को लेकर मुखर हुए वित्तविहीन शिक्षक संगठन

मांगों को लेकर मुखर हुए वित्तविहीन शिक्षक संगठन

सभापति और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजा ज्ञापन
महराजगंज। वित्तविहीन शिक्षक महासभा, उत्तर प्रदेश की महराजगंज इकाई ने गुरुवार को शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सभापति और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। जिसमें  शासनादेश के तहत शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है।
संगठन के जिलाध्यक्ष सोनू कुमार पटेल ने बताया कि शासनादेश के तहत शिक्षकों को राहत देने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 10 सितंबर 2024 को शासन स्तर पर बैठक के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, जिससे शिक्षकों में रोष है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय नाथ उपाध्याय मोहन मदन, पुरुषोत्तम गुप्ता, अरविंद यादव प्रदेश सचिव मोहर पांडे जिला उपाध्यक्ष नागेश्वर पटेल, जिला महासचिव राहुल तिवारी, विनय चौरसिया जंत्री शर्मा समेत अनेक शिक्षक कर्मचारी सम्मिलित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular