ललितपुर। फाइनेन्स कम्पनी पर जमा की हुयी किश्तों को डियू बताकर जबरन वाहन उठा ले जाने का आरोप लगाते हुये ग्रामीण ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। शिकायती पत्र में निकटवर्ती ग्राम बरखेरा निवासी जयहिन्दर सिंह पुत्र रघुराज ने डीएम को अवगत कराया कि उसने एक टैक्सी संख्या यू.पी.94 टी 9345 एक नामचीन फाइनेंस कम्पनी से फाइनेंस करायी थी। पीडि़ता ने बताया कि उसने उक्त कम्पनी की सभी किश्तें निर्धारित समय पर चुकता की हैं। बताया कि मात्र जनवरी माह की किश्त शेष है, बताया कि एजेन्सी के कर्मचारी वाहन की 18 किश्तें ड्यू बता रहे हैं। पीडि़त का आरोप है कि बीती 5 जनवरी को शाम करीब 5 बजे कम्पनी के तीन कर्मचारी एक मोटर साइकिल पर सवार होकर आये और उससे वाहन छीनकर जबरन जब्त कर लिया। बिना किसी नोटिस या सूचना के उक्त वाहन को फाइनेंस कम्पनी द्वारा ले लिये जाने से उसे काफी आघात पहुंचा है। पीडि़त ने कम्पनी के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने डीएम से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही कर उसे वाहन वापस दिलाये जाने की मांग उठायी है।
Also read