देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। वित्त मंत्री की घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में 900 अंकों का उछाल आ गया है। आज 20 सितंबर को गोवा में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक होने वाली है। वित्त मंत्री ने जीएसटी बैठक से पहले कैपिटल गेन टैक्स पर सरचार्ज खत्म कर दिया है। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की है।
आज सुबह सेंसेक्स 121.45 अंकों की मजबूती के साथ 36,214.92 पर, जबकि निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 10,746.80 पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 98.41 अंकों की मजबूती के साथ 36,191.88 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,725.15 पर कारोबार करते देखे गए।
इससे एक दिन पहले गुरुवार को बैंक और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 470 अंक लुढ़क गया था।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 626 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 470.41 अंक या 1.29 प्रतिशत के नुकसान से 36,093.47 अंक पर बंद हुा। कारोबार के दौरान यह एक बार नीचे में 35,987.80 अंक तथा ऊंचे में 36,613.93 अंक तक गया था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.85 अंक या 1.25 प्रतिशत के नुकसान से 10,704.80 अंक पर बंद हुआ। यह इसका सात माह का निचला स्तर है। इससे पहले 19 फरवरी, 2019 को निफ्टी 10,604.35 अंक पर बंद हुआ था।