आखिरकार जिला चिकित्सालय को मिली सीटी स्कैन मशीन

0
295

अवधनामा संवाददाता

जल्द ही जनता को मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधाएं

अयोध्या। वर्ष 2017 के अप्रैल माह से जिला चिकित्सालय के आरडीसी मशीन चलना बंद होने से जनता को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वहीं गंभीर रोगियों जैसे मानसिक व हेड इंजरी होने पर उन्हें प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन अब अयोध्या के विकास के साथ ही प्रदेश की योगी सरकार भी सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों के तर्ज पर चलाने की मंशा भी मानो पूरी होती दिखाई दे रहीं हैं। करीब पांच वर्ष बाद मंगलवार को एक निजी ड डायग्नोस्टिक कंपनी क्रेसना ने रामनगरी पर अपनी नजरें इनायत कर लाखों रुपये मे खरीदी एक सिटी स्कैन मशीन जिला चिकित्सालय को भेंट कर दिया हैं। वहीं जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सिटी स्कैन मशीन कि मांग शासन प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से कि जा रहीं थी जिसमें मीडिया ने भी अहम भूमिका निभाई हैं जिसके चलते आज हमारे चिकित्सालय को एक बड़ी सौगात के रुप मे सिटी स्कैन मशीन मिली हैं। उन्होंने बताया कि पीपीपी मंडल पर इसका संचालन होगा जो कम्पनी के ही कर्मचारी करेंगे। कम्पनी ने मशीन को स्थापित करने का स्थान परिसर मे चिन्हित करने को कहा था जिसको चिन्हित कर कम्पनी को अवगत कराया गया था। पहले जो मशीन लगी थी वह महिला चिकित्सालय परिसर के पीछे स्थित आरडीसी सेंटर में लगाई गयी थी। जिसके जिसकी दूरी ज्यादा होने के कारण इस बार मशीन को पूर्व में स्थापित हृदय रोग विभाग के बरामदे मे लगाया जा रहा जो इमरजेंसी व सर्जरी विभाग के करीब में हैं। मशीन का संचालन कम्पनी के ही कर्मचारी करेंगे जबकि वह हमारे चिकित्सक दवाई लिखा होना अनिवार्य होगा और पर्चा भी जिला चिकित्सालय का होना चाहिये। उन्होंने बताया कि सिटी स्कोन का परामर्श केवल फिजिशियन अथवा सर्जन ही करेंगे इसके अतिरिक्त इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात आईमओ द्वारा ही सिटी स्कैन का परामर्श दिया जाता हैं तो ही उक्त मरीजों का सिटी स्कैन किया जायेगा अन्य किसी भी चिकित्सा के परामर्श पर इसका लाभ नहीं दिया जायेगा। किसी भी प्रकार का पुलिस मेडिकॉलीगल पूरी तरह निशुल्क होगा। वहीं जिला चिकित्सकय मे सिटी स्कैन मशीन लगाने की खबर से आयोध्या की जनता मे ख़ुशी का माहौल हैं तो वहीं जनपद के जनप्रतिनिधि स्वयं अपनी पीठ थपथपाने मे लगे हुये हैं। सीएमएस ने बताया की आज मशीन सकुशल अस्पताल द्वारा चयनित स्थान पर पैक ही रखवा दी गयी हैं जिसको कम्पनी के लोग जल्द ही स्टाल करके चिकित्सालय को सूचित करेंगे जिसके बाद से मशीन की सेवा जनता मिलनी शुरु हो जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here