ललितपुर। जिला स्पोटर््स स्टेडियम में पूर्व विधायक स्व.रणवीर सिंह की स्मृति में खेले जा रहे बुन्देलखण्ड चैम्पियन्स टी.वी.एस. कप फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो सेमी फाइनल मैच खेले गये। पहला सेमीफाइनल मैच बांदा और अतर्रा के बीच खेला गया। फुटबॉल मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी रहीं। लेकिन स्कोर करने में कामयाब न हो सकीं। कमेटी ने निर्णय पेनाल्टी शूट आउट का लिया, जिसमें बांदा की टीम ने अतर्रा के गोलकीपर को छकाकर 3-1 की पोजीशन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोशियेशन ललितपुर व तुवन क्लब के मध्य खेला गया। मैच के शुरू से ही आक्रामक रहीं डीएफए की टीम ने पहले हाफ में गोल किया, तत्पश्चात फारवर्ड लाइव के वसीम अहमद ने एक के बाद एक दो गोल करके टीम को 3-0 पर जाकर खड़ा किया। दूसरे हाफ में तुवन क्लब आक्रमक रहीं और मौके का सही फायदा उठाया। अर्जुन शर्मा ने टीम के लिए पहला फील्ड गोल किया। मैच का अंतिम निर्णय 3-1 स्कोर पर डीएफए के पक्ष में गया। अब फाइनल मैच बांदा और डी.एफ.ए. ललितपुर के मध्य खेला जायेगा। इसके पूर्व टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मनमोहन जडिय़ा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। तदोपरान्त नन्हीं फुटबॉल खिलाड़ी मिराया जडिय़ा ने किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। वहीं स्व.रणवीर सिंह के सुपुत्र विक्रम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये इस खेल को अभूतपूर्व बताया। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत, मण्डी सचिव संजय सिंह, अमित तिवारी, टूर्नामेंट अध्यक्ष मनमोहन जडिय़ा, हॉकी संघ के अध्यक्ष हेमन्त जैन रोंडा, दिव्या रिछारिया, प्रताप विक्रम सिंह, अविरल जैन मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सचिन नरया, मिर्जा फहीम इकबाल, इशराक खांन नीटू, पुष्पेन्द्र घावरी, वैभव, विक्रम सिंह, पुष्पेन्द्र घावरी, संग्राम, विष्णु, शुभम, आदित्य नरया मौजूद रहे।
बांदा और डीएफए ललितपुर के बीच फाइनल मैच आज
बुन्देलखण्ड चैम्पियन्स टी.वी.एस. फुटबॉल कप का आज अंतिम दिन
Also read