अंतिम व सातवें चरण का नामांकन आज से, तैयारियां पूरी

0
114

अवधनामा संवाददाता

कलेक्ट्रेट में बने नामांकन कक्ष का डीएम ने किया निरीक्षण

कुशीनगर। लोकसभा चुनाव के सातवें वह अंतिम चरण में संपन्न होने वाले मतदान के लिए जिले में आज मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी ने नामांकन कक्ष व अन्य तैयारियों का जायजा लिया तथा अवशयक दिशा निर्देश दिया। बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगा।

नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट से मुख्य मार्ग रविंद्र नगर चौक तक जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ बैरिकेटिंग, शांति सुरक्षा के दृष्टिगत किए गए कड़े इंतजाम का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। बैरिकेटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 100 मीटर में लगने वाली समस्त बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग से जुड़ी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। नामांकन कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी, कैमरा, घड़ी तथा अन्य व्यवस्थाओं से संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा की नामांकन के दृष्टिगत तैयारियों में कोई कमी न रहे, इसका सभी लोग विशेष ध्यान रखें। पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया की मुख्य मार्ग से लेकर कलेक्ट्रेट गेट तक लगाए गए ड्यूटी में सीओ और थानाध्यक्ष पूरी तत्परता से ड्यूटी करें। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनील कुमार यादव, जिला पंचायती राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, प्रशासनिक अधिकारी राजेश श्रीवास्तव तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

नामांकन के दौरान पार्किंग व रूट डायवर्जन

नामांकन के दौरान पार्किंग व्यवस्था एवं रुट डायवर्जन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। नामांकन के दौरान कसया से कस्बा पडरौना जाने वाले बड़े वाहनों के लिए नो एंटी प्वाइंट रविन्द्र नगर चौराहे की जगह सरस्वती चौक रहेगा। कोई भी बड़ा वाहन सरस्वती चौक से पडरौना की तरफ नही जायेगा। नामांकन के दौरान पडरौना से कसया की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों का आवागमन छावनी और रविन्द्र नगर के रास्ते पर प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन बड़ी नहर होते हुए मिश्रौली, रामकोला कसया होते हुए बैरिया के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे।

पार्किंग

पार्किंग एम में राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों के काफिलों के वाहनों की पार्किंग बुद्धा पार्क में की जायेगी। पार्किंग दो में नामांकन में लगे कर्मियों के वाहनों की पार्किंग विकास भवन के परिसर में की जायेगी।

जिले में पहुंचे चुनाव प्रेक्षक का डीएम व एसपी ने किया स्वागत

सातवें चरण में संपन्न होने वाले चुनाव को सकुशल कराने के लिए सोमवार को चुनाव प्रेक्षक के पहुंचने पर डीएम व एसपी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। चुनाव प्रेक्षक आसवा मनोज राजगोपाल का जनपद कुशीनगर आगमन पर जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा पथिक निवास कसया पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here