अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
सुमेरपुर हमीरपुर। ग्राम पंचायत टिकरौली में पिछले डेढ़ वर्षों में कराए गए मनरेगा कार्यों की स्थलीय जांच केंद्रीय मनरेगा चेयरमैन की टीम करेगी। टीम सोमवार को देर रात तक मुख्यालय पहुंच जाएगी। सुबह टिकरौली जाकर कराए गए कार्यों का सत्यापन करके रिपोर्ट तैयार करेगी। टीम के आने की भनक लगते ही सरकारी अमला पिछले डेढ़ वर्षों में कराए गए कार्यों की फाइलें दुरुस्त करने में जुट गए हैं।
ग्राम पंचायत टिकरौली की प्रधान संध्या पाल के ऊपर गर्दिश के बादल मंडरा रहे हैं। नवंबर माह में पावर सीज होने के बाद अब उनके द्वारा कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन कराया जा रहा है। मंगलवार को केंद्रीय मनरेगा चेयरमैन धरमवीर झा के नेतृत्व में आ रही टीम पंचायत में कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन करेगी। टीम के आने की भनक पाकर ब्लाक कार्यालय में गतिविधियां तेज हो गई हैं। पिछले डेढ़ वर्ष में कराए गए कार्यों की फाइलों की धूल साफ करके उन्हें दुरस्त किया जा रहा है। साथ ही कराये गये कार्यों को मौके पर जाकर देखा जा रहा है। ताकि टीम को सभी कार्य धरातल पर दिखाये जा सके। वैसे ग्राम पंचायत का संचालन अब तीन सदस्यीय टीम के हाथ में है। लेकिन ग्राम प्रधान के कार्यो पर फोकस किया जा रहा है। इस टीम के आने के बाद प्रधान के बाद किस पर गाज गिरेगी इस पर सभी की निगाहें सहमी हुई हैं। पंचायत सचिव के साथ-साथ तकनीकी सहायक आदि सहमे-सहमे दिख रहे हैं। रविवार को अवकाश होने के बाद कार्यालय खुलवाकर ग्राम पंचायत टिकरौली की फाइलों को देर रात तक दुरुस्त कराया गया। सोमवार को दिनभर खंड विकास अधिकारी ने कार्यालय में मौजूद रहकर सभी फाइलों को दुरुस्त कराया है। मंगलवार को सभी फाइलें केंद्रीय मनरेगा आयुक्त की टीम के समक्ष इन्हें रखा जाएगा। प्रभारी डीसी मनरेगा साधना दीक्षित ने बताया कि मनरेगा चेयरमैन धरमवीर झा,कार्यक्रम अधिकारी(कार्य)किरन चंद पाध्य, कार्यक्रम अधिकारी (जीआईएस) अवनींद्र कुमार की टीम आ रही है।बताया कि कराए गए कार्यों का सत्यापन कराया जाएगा।