करोड़ों की जमीन कांड: पुलिस रिमांड में अवनीश दीक्षित से खोज रही कई सवालों के जवाब

0
167

एक हजार करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अब तक ढाई सौ से अधिक सवाल कर चुकी है। पूछताछ के दौरान एक बड़ा सिंडिकेट निकलकर सामने आया है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस एक हजार करोड़ की जमीन कब्जा करने के मामले में गिरफ्तार अवनीश दीक्षित से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान कई अति गोपनीय मामलों की भी पूछताछ की जा रही है।

अवनीश दीक्षित से पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अब तक इनके द्वारा सरकारी स्कूल में एक्सपायरी बिस्किट क्यों बांटा, इस पूरे कारोबार में कौन-कौन लोग पीछे से सहयोग कर रहे थे।

पुलिस तीसरे दिन रिमांड पर लिए गए अवनीश दीक्षित से पूछताछ करेगी और अन्य आरोपियों के साक्ष्य जुटाएगी। सूत्र बताते हैं कि एक हजार करोड़ की जमीन कांड में पूंजीपतियों, वकील और सफेदपोश नेताओं के नाम भी इनका सहयोग करके भ्रष्टाचार कर रहे थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here