ट्रैक्टर से खेत जोतने का किराया मांगने पर मारपीट

0
1217

अवधनामा संवाददाता

महिला ने गांव के दबंगों पर सोने की कील व बीजासेन छीनने का भी लगाया आरोप
पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार

ललितपुर। ट्रैक्टर से खेत में खड़ी फसल काटने का किराया मांगने पहुंची महिला ने खेत मालिक पर मारपीट करते हुये रुपये न देने और साथियों के साथ रास्ते में पकड़ कर जेवरात छीन लेने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की शिकायत थाना पुलिस से किये जाने पर कार्यवाही नहीं हुयी, जिससे क्षुब्ध होकर पीडि़ता ने गुरूवार को मुख्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की गुहार लगायी है।
थाना पूराकलां क्षेत्र के ग्राम उगरपुर के मजरा बिहारीपुरा निवासी अंगूरी पत्नी मिट्ठू अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि बीती 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे जब वह ग्राम भैंसनवाराखुर्द निवासी मोहन के पास ट्रैक्टर से जुताई का रुपया मांगने पहुंची, तो वहां मौजूद दबंग द्वारा उसे ट्रैक्टर का किराया नहीं दिया गया और गाली-गलौज कर भगा दिया गया। बताया कि जब वह लौटकर घर वापस जा रही थी कि तभी उक्त दबंग द्वारा गांव के अन्य साथियों से एकराय होकर रास्ते में रोक लिया। इतना ही नहीं पीडि़ता का आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा उसे जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया और लात-घूसों से पिटाई कर दी। पीडि़ता ने बताया कि चीखपुकार सुनकर वहां से गुजर रहे गांव के मातादीन पुत्र रग्गे अहिरवार व अशोक पुत्र रघुवीर यादव ने उक्त लोगों को ललकारा। पीडि़ता का आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा मारपीट करते हुये उसकी नाक में पहनी सोने की कील व सोने की बीजासेन खींच कर भाग गये। इतना ही नहीं आरोप तो यह भी है कि दबंगों ने जान से मार डालने की धमकी भी दी है। पीडि़ता ने बताया कि मामले की शिकायत जब थाना पुलिस से की गयी तो कोई कार्यवाही नहीं की गयी। अब पीडि़त महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले में जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here