जिला अस्पताल में तीमारदार और मेडिकल स्टाफ में जमकर मारपीट

0
118
  • नाराज कर्मचारियों ने कार्य से किया बहिष्कार
अवधनामा ब्यूरो
कुशीनगर। जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में किसी बात को लेकर तीमारदार और मेडिकल स्टाफ में जमकर मारपीट हुई। आक्रोशित तीमारदारों ने जिला अस्पताल के कर्मचारी को घसीट-घसीट कर पीटा। महिला मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट किए जाने से नाराज अस्पताल के कर्मचारियां ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पडताल में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रवीन्द्रनगर जिला अस्पताल में किसी बात को लेकर नर्स और मरीज के साथ आए तीमारदारों के बीच कहासुनी शुरू हुई और बात बढते-बढते कहासुनी मारपीट और हाथापाई तक पहुंच गया। जिसके बाद जमकर जूतम पैजार हुई। महिला नर्स को तीमारदारों ने घसीट-घसीट कर पीटा। इसके बाद अस्पताल का मेडिकल स्टाफ उस नर्स के समर्थन में आ गया और काम का बहिष्कार कर दिया है। मारपीट की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। वहीं मेडिकल स्टाफ का कहना है कि जब तक आरोपी पर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक मेडिकल सेवाएं बंद रहेगी। पुलिस का कहना है मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here