होली के दिन दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

0
145

अवधनामा संवाददाता

विजयपुर चौराहे की घटना, तहरीर के आधार जांच में जुटी पुलिस

रामकोला, कुशीनगर। होली के दिन रामकोला थाना क्षेत्र के विजयपुर चौराहे पर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें लगी है। एक पक्ष द्वारा डॉक्टरी परीक्षण कराकर थाने तहरीर दिया गया है जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फरदहां गांव निवासी नवमी पटेल पुत्र मोती पटेल रामकोला थाने में तहरीर देकर जिक्र किया है कि होली के दिन 25 मार्च को करीब चार बजे शाम को मेरा भाई गोविंद पटेल एवं भतीजा अनुराग पटेल तथा पट्टीदार के संतोष पटेल, विशाल पटेल, किशन पटेल आदि लोग टेकुआटार से खाना खाकर वापस घर आ रहे थे कि विजयपुर चौराहे पर पहले से घात लगाए अरविंद व सूरज पुत्रगण चंद्रिका, विकास पुत्र मुंद्रिका, परमेश्वर पुत्र गंगा वर्मा, गंगा वर्मा पुत्र शारदा वर्मा, राजकुमार पुत्र नाथू, दीपक पुत्र नाथू गुप्ता, विमलेश कुशवाहा पुत्र भोला व चार अज्ञात लोगों में मेरे भाई गोविंद व भतीजा का गाड़ी रोक लिए और गोलबंद होकर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। इस दौरान गोविंद के सिर में गंभीर चोट लग गई जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। उसके गले का चैन व मोबाइल छीन लिए। तभी दूसरे बाइक पर अन्य लोग आए उन्हें भी लोगों ने दौड़ाकर मारने पीटने लगे। साथ ही इन लोगों द्वारा जान से मारने पीटने की धमकी भी दी जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकोला विनय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध जल्द ही कार्रवाई की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here