कटहल तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत

0
186

अवधनामा संवाददाता

दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर

सरकारी एम्बुलेंस नहीं होने पर एसएचओ थाने की गाड़ी से घायलों को भेजवाया जिला अस्पताल

कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बरियापट्टी गांव में शाम करीब चार बजे कटहल तोड़ने को लेकर हुए विवाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी दुदही में भर्ती कराया। जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पीड़ित परिजन की तहरीर पर देर शाम सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर वरिया पट्टी निवासी बृजेश चौहान पुत्र गुमानी चौहान ने अपने गांव निवासी गामा यादव से कटहल का बगीचा खरीद कर गुरुवार शाम करीब 4 बजे अपने भाई और पुत्र के साथ कटहल तोड़वा रहा था। इसकी जानकारी होने के बाद बतरौली धुड़खड़वा निवासी सुबाष कुशवाहा पुत्र नगेश्वर कुशवाहा, राहुल कुशवाहा पुत्र सुबाष, ललन पुत्र अकलू, मुन्ना पुत्र ललन, मंटू पुत्र अकलू आदि लोग मौके पर पहुंच गए और बृजेश चौहान को कटहल तोड़ने से रोकने लगे। देखते ही देखते मामला उग्र हो गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें चोट लगने से बृजेश चौहान मौके पर अतेच होकर गिर गया। जबकि दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी लोगों को सीएचसी दुदही में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बृजेश चौहान को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक पक्ष के राहुल पुत्र सुबाष और दूसरे पक्ष के संदीप पुत्र गुमानी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण लोगों के उग्र होता देख मयफोर्स सीएचसी पर पहुंचे एसएचओ विशुनपुरा गिरिजेश उपाध्याय ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया और तत्काल थाने की सरकारी गाड़ी से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए बरवापट्टी, सेवरही, तमकुहीराज, तुर्कपट्टी सहित आधा दर्जन की थाने की फोर्स सीएचसी पर पहुंच गए थी। सूचना पाकर सीओ तमकुही जितेन्द्र कालरा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। पुलिस ने मृतक के पिता गुमानी की तहरीर पर देर शाम आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here