कानपुर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग, मुकदमा दर्ज

0
174

बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के मुंशी पुरवा मोहल्ले में सोमवार देर रात हुई मारपीट एवं फायरिंग के संबंध में पुलिस का कहना है कि गोली चलने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। हालांकि सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य माध्यमों से जांच की जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात मुंशी पुरवा डाकखाने के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि ​दिलशाद व दिलसाज सगे भाई हैं। इनकी मोटर साइकिल बगैर पूछे रूमी सलमान लेकर चला गया। जब वापस आया तो दोनों पक्षों में विवाद व मारपीट हो गई। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। पुलिस दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। इस संबंध में वादी पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। वादी ने आरोप लगाया है कि वहां पर फायरिंग की गई। जबकि जांच के दौरान गोली चलने के कोई साक्ष्य अब तक नहीं मिले हैं। हालांकि सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाई जा रही है। यदि कोई साक्ष्य मिलते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here