दो पक्षों में मारपीट,एक की मौत, छह घायल

0
76

 

अवधनामा संवाददाता

बीकापुर – अयोध्या। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के नगर पंचायत बीकापुर के सेमरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक की मौत छः घायल मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स। बीकापुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 सेमरा गांव में अजय कुमार वर्मा और ठाकुर प्रसाद परिजन के बीच जमीनी विवाद को लेकर आपस में कहासुनी होने लगी और बात इतनी बढ़ गई कि अजय के पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा हमला कर सुदामा उम्र 40 पत्नी कृष्णा प्रसाद, रोहित कुमार उम्र 22 वर्ष राहुल कुमार उम्र 27 पुत्रगण कृष्णा प्रसाद रजनीश पुत्र ठाकुर, जितेंद्र कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद, राजेंद्र कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी सेमरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जितेंद्र कुमार को छोड़कर शेष घायलों गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है और विवेक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी हैबतपुर थाना कोतवाली अयोध्या की घटना पर मौत हो गई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसपीआरए अतुल सोनकर, एसडीएम प्रशांत कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रमोद कुमार यादव सीएचसी बीकापुर पहुंचे और घायलों का हालचाल लेते हुए पूछताछ शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित पक्ष के द्वारा समाचार लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here