अवधनामा संवाददाता
सूरतंगज,बाराबंकी। जिला प्रशासन एवं प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के सहयोग से गांव में संचालित हो रही शिक्षा की डोर अभियान के तहत पन्द्रह दिन का समर कैंप आयोजित हो रहा है। समर कैंप से बच्चों के अन्दर शैक्षिक गुणवत्ता की वृद्धि हो रही है। गर्मी की छुट्टी में बच्चे खेलखेल गतिविधियों से बुनियादी शिक्षा के लाभ ले रहे हैं। सूरतंगज विकास खण्ड के रायपुर ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किए जा रहे समर कैंप का जिले मुख्यकार्यकर्ती सत्यवती ने विजिट किया है।
जिला कार्यकर्ती ने बताया है कि इस अभियान के तहत 3 से कक्षा पांच तक सभी छात्रों को भाषा एवं गणितविषय के ज्ञान का परीक्षण कर गर्मियों की छुट्टी के पन्द्रह दिनों तक छात्रों को शिक्षा दी जाएगी। दो समूहों में बेसिक व अग्रणी छात्रों को अलग-अलग भाषा व गणित की विशेष शिक्षा दी जा रही है। इस समर कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि जो छात्र व छात्राएं पढ़ाई लिखाई में कमजोर हैं, उनको जुलाई से पूर्व मेधावी बनाया जा सके।इसके लिए अनुभवी शिक्षकों के स्वयंसेवी की एक टीम गठित की गई है। जिसमें स्वयंसेवी के शिक्षक कमजोर रहें छात्र-छात्राओं को मेधावी बनाने के संपूर्ण प्रयास करेंगे। समरकैंप में स्वयंसेवी शिक्षक पल्लवी मिश्रा और अभिषेक मिश्रा की टीमें नौनिहालों को शिक्षा के गुर सिखा रहे है। ये बच्चे अब चार, पांच और छह की कक्षाओं में है। क्योंकि दो तीन साल से कोविड़ के चलते इन बच्चों के पढ़ाई-लिखाई में असर भी पड़ा था।इससे बच्चे काफी कमजोर हो गए थे। इस ब्लाक के कार्यकर्ता साधना व अजय तिवारी ने बताया है कि प्रथम संस्था का प्रयास भी है, कि सूबे के सबबच्चे बुनियादी शिक्षा में निपुण बने।