Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeMarqueeईद-उल-फितर को लेकर बाजारों में की जमकर खरीदारी

ईद-उल-फितर को लेकर बाजारों में की जमकर खरीदारी

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पवित्र रमजान माह के पश्चात ईद-उल-फितर पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जिससे बाजार पूरी तरह गुलजार हो रहे है। लोग कपड़े व अन्य वस्तुओं की खरीदारी जमकर कर रहे है, तो वहीं महिलाओं में पर्व को लेकर विशेष उत्साह दिखायी दे रहा है और चूड़ी व कपड़ांे की दुकानों पर खरीदारों की विशेष भीड़ उमड़ रही है।
रमजान माह के पश्चात आगामी 3 मई को ईद-उल-फितर पर्व मनाया जायेगा। जिसकी तैयारियों को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने स्तर से सामानांे की खरीदारी कर रहे है। कपड़े, जूते सहित अन्य सामानांे की खरीदारी को लेकर लोगो की बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, इससे बाजार पूरी तरह गुलजार हो रहे है। पर्व को लेकर महज एक दिन शेष है, जिससे हर कोई तैयारियां पूर्ण करने में जुटा हुआ है। महिलाओं की भीड़ चूड़ियों, ब्यूटी पार्लर व अन्य रूप सज्जा की दुकानों पर उमड़ रही है। कुछ लोगों ने ईद पर बनने वाली सिर को लेकर ड्राई फूड व अन्य चीजों की भी जमकर खरीदारी की। लोगों की माने तो ईद पर बाजार अच्छा चल रहा है और कोरोना काल के बाद अब काफी समय बाद बाजारों में भारी संख्या में रौनक दिखाई दे रही है और लोग जमकर ईद की खरीदारी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular