कानपुर के कोयला नगर कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग

0
159

Fierce fire in coal city junk warehouse in Kanpur

कानपुर (Kanpur) चकेरी के कोयला नगर में कबाड़ के गोदाम में शनिवार की दोपहर भीषण आग लग जाने से दहशत फैल गई। काले धुएं का गुबार और आग की तेज लपटें देखकर आसपास का इलाका खाली करा दिया गया। सूचना पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग की चपेट में आकर अंग्रेजी शराब की दुकान और सेल्समैन की बाइक भी जल गई है। भयभीत लोग अपने अपने घरों से बाहर आकर सड़क पर खड़े हो गए।

कोयला नगर चौकी के पास मंजीत सिंह के प्लाट में मेवालाल का कबाड़ का गोदाम है। इसी प्लाट में आगे की ओर गोविंद नगर निवासी अनिल कुमार की अंग्रेजी शराब की दुकान है। शराब दुकान के सेल्समैन नौबस्ता निवासी प्रमोद कुमार (Pramod kumar )ने बताया कि शार्ट सर्किट से गोदाम के बाहर पड़े कबाड़ में आग लग गई।देखते देखते ही आग की लपटों से पूरा गोदाम और शराब दुकान भी जलने लगी। किसी तरह उसने बाहर की ओर भागकर जान बचाई। वहीं आग लगते ही गोदाम में कबाड़ के छटाई कर रहे लगभग 20 मजदूरों में भगदड़ मच गई।

गोदाम में भीषण आग देखकर आसपास के लाेग भी सड़क पर आ गए और दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मीरपुर, (Meerpur) जाजमऊ, (Jajmau) फजलगंज, (Fazalganj) लाटूश रोड (Latoosh Road) फायर स्टेशन से 12 दमकल गाड़ियां पहुंच गईं और जवानों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की चपेट में आकर शराब दुकान समेत वहां खड़ी सेल्समैन की बाइक भी जल गई।

कबाड़ गोदाम के पीछे कोयले का गोदाम है और रिहायशी इलाका। आग की तेज लपटें और हवा का रुख देखते हुए आसपास का पूरा इलाका खाली करा दिया गया। आसपास कबाड़ के कई बड़े गोदाम हैं, ऐसे में उनतक आग पहुंचने से बुझाना भी मुशिकल होगा। गोदामों में अग्निशमन के कोई इंतजाम नहीं है। दमकल और पुलिस आसपास के गोदामों में काम कर रहे लोगों को बाहर निकाल दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here