बावन में लगी भीषण आग ने किसानों के हृदय को झकझोरा

0
213

अवधनामा संवाददाता

खैरेटवा, कुशीनगर। चैत्र मास के समाप्ति के बाद बैशाख मास में भी लूह और तपन का प्रभाव तीब्र होने के करण तापमान लगभग पचास डिग्री के ऊपर चल रहा है जिसमें लोगों का घर से बाहर निकलना किसी जंग पर जाने से कम नही है इस कड़कती धूप में क्षेत्र के तमाम गाँवो में आगजनी का प्रकोप बढता जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को बावन के इलाके में अग्नि के प्रचण्ड तांडव किया,अज्ञात कारणों के वजह से लगी आग जिसमें कई गाँवो के किसानों के फसल को जलाकर राख बना दिया, ध्रुपचन्द ने बताया कि अग्नि का प्रकोप इतना प्रचण्ड था कि दिल दहलने लगा था धड़कने तेज हो गई थी खैरेटवा निवासी दिलीप सिंह, रणजीत पाण्डेय इत्यादि लोगों ने बताया कि लगभग बारह बजे के समय कोड़रा, सोढ़रा के तरफ से आग बढ़ते हुए बेलवानीय, रानीकाफ, खैरेटवा के सिवानो में धधकती हुई तेजगती से आगे बढ़ रही थी उस समय गांव के लोगों ने एक मृतक वृद्ध महिला का दाह संस्कार करने के लिए गए हुए थे, आग को देखकर चारो तरफ हाहाकार मच गया और उसे बुझाने का प्रयास लोगों ने करना प्रारम्भ कर दिया, इसी बीच अग्निशमन विभाग तथा प्रशासन को सूचित किया गया।लोगों ने बताया कि आग का गोला एक एक बिगहा पर गिर रहा था जिसमें तमाम लोगों के गन्ने का फसल जल कर राख हो गया, तथा कोइरी टोला के लल्लन यादव का लगभग दो बिगहा गेंहू जलकर खाक हो गया वही हीरा लाल कुशवाहा का सब्जी का फसल जल गया जिसके बाद आग ने अपना रुख खैरेटवा गांव के तरफ किया और वासु कोहार के छप्पर को अपने आगोश में ले लिया यह देख गांव के लोगों के होश उड़ गए क्योंकि वही पास में बने कुणाल एच पी गैस का गोदाम है अगर उसमे आग लगती तो पूरा गांव स्वाहा हो जाता किन्तु लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर गांव के सभी पम्पिंग सेट को लगाकर स्टार्ट कर दिया जिससे आग के रास्ते को बदलने में कामयाबी हासिल कर ली, देखते ही देखते आग मा चेडा देवी फिलिग स्टेशन के ओर पहुचा तब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुच गई थी और आग को बुझाने में जुट गई तब जाकर आग को बुझाया गया। लोगों ने बताया कि गांव में यज्ञ के कार्यक्रम की तैयारी चल रही है जिसके कारण बहुत बड़ी छती होने से बच गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here