एलआइसी कार्यालय के समीप रखे टांसफार्मर में लगी भीषण आग

0
109

 

अवधनामा संवाददाता  

टाण्डा अम्बेडकरनगर नगर के मोहल्ला मीरानपुरा राजा के मैदान में सड़क पर रखे ट्रांसफार्मर में सांयकाल लगभग साढ़े छह बजे एकाएक भीषण आग लग गयी हालाँकि किसी के द्वारा हाईडिल के कंट्रोल रूम को दूरभाष के माध्यम से आग लगने की सूचना दी सूचना मिलते ही विद्युत आपूर्ति तो बन्द कर दी गयी मगर उक्त ट्रांसफार्मर में लगी आग पर मोहल्ला वासी काबू नहीं पा सके आग की लपटें लगातार जलती रही अब देखना तो यह है कि क्या इस भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर कितने समय में बन पायेगा जिससे आम जनता को राहत मिल पायेगी।

       प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रांसफार्मर की तकनीकी कमी को दूर करने के लिए क्षेत्र के लाईन मैन अपने स्तर से देख रहे हैं जिनका कहना है कि आग की लपटों से पूरा ट्रांसफार्मर अभी घण्टो छूने योग्य नहीं है कुछ ठंडा हो जाने पर ठीक करने की कार्यवाही की जायेगी मगर अभी कुछ भी बता पाना मुश्किल होगा कि आपूर्ति कितने समय में लोगों को मिल सकेगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here