रोड़वेज बस और ट्रक में भीषड़ टक्कर,एक की मौत,5 गंभीर

0
112

अवधनामा संवाददाता

बेलहरा बाराबंकी। घने कोहरे के चलते मंगलवार सुबह बेलहरा۔फतेहपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। रोड़वेज बस और ट्रक की आमन۔सामने ज़ोरदार भिडंत में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी भेजा जहां से चार की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर एक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है।

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर۔बेलहरा मार्ग पर बिहुरा चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते परिवहन निगम की अनुबंधित बस गिट्टी लेकर रहे ट्रक से आमने सामने टकरा गई। इस भीषण हादसे में बस में सवार यात्रियों में राम लखन पुत्र गजोधर(20) निवासी बोधेपुरवा,अरुण सोनी पुत्र राजेंद्र प्रसाद(28) निवासी ग्राम नहरवल,राम सहारे पुत्र मैकू कोरी (42)निवासी बोधेपुरवा,चंद्रादेवी पत्नी हीरा लाल(42) निवासी दुर्गापुर,सविता देवी पत्नी उपेंद्र सिंह(40) निवासीगण थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर और बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया जहां पर चार घायलों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहां पर राम सहारे को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी सभी घायलों का इलाज जारी है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजेंद्र पटेल ने बताया कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है, सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है जहां पर एक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here