अवधनामा संवाददाता
खड्डा, कुशीनगर। थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा जुड़ा छपरा के टोला निर्मल पट्टी में हुई भीषड़ आग जनी में जहा तीन दर्जन से अधिक रिहायसी घरो में रखे गए घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हुआ वही तीन पुरुष सहित एक महिला भी बुरी तरह झुलसी। आग का कहर इतना प्रबल था कि खेतो में खड़ी फसल को भी काफी नुकसान हुआ।
बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय निर्मल पट्टी में गोरख हरिजन के घर के पास घूरे पर फेकी गई राख को जब गरम पछुआ हवा का दबाव बना कि राख आग में बदल गई और गांव को अपने आगोश में लेकर महेश, पवन, जगदीश, रामप्रवेश, प्रकाश, मदन, रामगोपाल, कमलेश, जवाहर, पप्पू, देवनरायन, शिवमंगल, अजित, लोरिक, नवमी, लालू, सहित तीन दर्जन से अधिक घरों को अपने आगोश में ले लिया जिससे इन परिवारों के घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।इस भीषण आगजनी में देवनारायण पुत्र शिवमंगल,अजित पुत्र लोरिक,नवमी पुत्र लालू सहित ध्रुवपति झुलस गई जिनको एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा भेजवाया गया। नागेंद्र को गंभीर चोटें भी आई उनका कंधा और पैर टूट गया। किशुन पुत्र फेकू के गन्ने को भी काफी नुकसान हुआ। सिरी पुत्र धारी का गांव से सटे 15 कट्ठा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई।मोके पर स्थानीय पुलिस के साथ प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया था। सूचना मिलने पर विधायक विवेकानंद पांडेय ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते हुए मृतक बालक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया। विधायक ने कहा कि पीड़ितों को शासन द्वारा जो भी सुविधाओं का लाभ होता है दिलाया जायेगा।