सहारनपुर। त्यौहारों का नगर निगम में जन सुनवाई पर भी प्रभाव पड़ा। आज नगर निगम में जन सुनवाई के दौरान मात्र 4 शिकायतें आई जिनमें से एक शिकायत का निस्तारण किया गया। बाकी तीन के सम्बंध में नगरायुक्त ने क्षेत्रीय अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कार आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नगर निगम में जनसुनवाई का कार्य अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ लेकिन त्यौहारों का प्रभाव नगर निगम की जनसुनवाई पर भी पड़ा। इक्का-दुक्का शिकायतकर्ता ही नगर निगम पहुंचे। वार्ड 16 बेहट रोड निकट घास कांटा के दुकानदार पंकज गुप्ता अपनी शिकायत लेकर निगम पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान के सामने का नाला क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण नाले का पानी बेसमेंट में रिस रहा है । उन्होंने नाले की मरम्मत कराने की मांग की। वार्ड 49 की पार्षद जमा परवीन के प्रतिनिधि सईद सिद्दकी ने भी मौहल्ला मुफ्ति, मौहल्ला मुबारकशाह व मौहल्ला झोट्टे वाला में नालियों और पुलिया का निर्माण तथा सड़कों में गड्ढे भरवाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। वार्ड 36 हसन कॉलोनी निवासी शरीफ अहमद ने भी पुलिया की मरम्मत के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। निर्माण संबंधी उक्त सभी कार्यों के लिए नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने क्षेत्रीय अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त वार्ड 47 खालापार निवासी राकेश मदान ने अतिक्रमण के संबंध में शिकायत की, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त भूमि विवादास्पद है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है, अतः कोई भी कार्यवाही किया जाना इस समय संभव नहीं है। जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, सहायक अभियंता निर्माण दानिश नकवी, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।