महराजगंज। होली रमजान और महाशिवरात्रि सहित आगामी पर्वों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न समुदायों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कटहरा शिव मंदिर व इटहिया महादेव मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर साफ–सफाई को डीपीआरओ और संबंधित ईओ सुनिश्चित करें। उन्होंने एसई विद्युत को त्यौहारों के दौरान रोस्टरवार विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने महाशिवरात्रि, होली, रमजान सहित आगामी त्यौहारों को शांति और भाईचारे के साथ मनाए जाएं, यह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। पुलिस अधीक्षक भी दोनो पक्षों को संबोधित करते हुए परस्पर भाईचारे के साथ आगामी पर्वों को मनाने की अपील की। कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबर/अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसी खबरों के प्रभाव में आएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर है और आपत्तिजनक अथवा भ्रामक खबर पोस्ट करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखा। दोनों समुदायों के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम और सीओ सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read