अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई : राजकुमार
ईद उल मिलादुन्नबी के लेकर थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
कप्तानगंज, कुशीनगर। ईद–ए–मिलादुन्नबी/बरावफात त्यौहार को लेकर थाना परिसर में एसडीएम कप्तानगंज की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के लोगों ने त्यौहार को शांति से मनाने का संकल्प दोहराया गया।
बुधवार को दोपहर बाद पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी योगेश्वर चौहान ने कहा कि ईद ए मिलादुन्नबी/बरावफात का त्यौहार आपसी भाईचारे व शांति पूर्वक मनाएं। सभी त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत शांति व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। त्यौहार के दिन पुलिस जगह जगह मुस्तैद रहेगी। अराजक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। अराजक तत्वों व संदिग्ध दिख रहे व्यक्तियों की सूचना पुलिस को तत्काल दे। थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार को सादगी व सौहार्द के साथ शांति ढंग से मनाएं। त्यौहार के मौके पर कोई नई परंपरा नहीं लागू होगी। जैसे पूर्व में मनाते चले आ रहे हैं, वैसे ही मनाए। इस मौके पर किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।