Friday, August 8, 2025
spot_img
HomeMarqueeजनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध: कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध...

जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध: कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

उरई(जालौन)। जनपद जालौन में यूरिया, डी०ए०पी०, एम०ओ०पी०, एन०पी०के० एवं एस०एस०पी० आदि उर्वरक पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया है कि जनपद में यूरिया, डी०ए०पी०, एम०ओ०पी०, एन०पी०के० एवं एस०एस०पी० आदि उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। किसी भी उर्वरक की जनपद में कोई कमी नहीं है।

उन्होंने बताया कि यूरिया की उपलब्धता 10227.05 मै०टन, डी०ए०पी० की उपलब्धता 6779.20 मै०टन, एम०ओ०पी० की उपलब्धता 90.70 मै०टन, एन०पी०के० की उपलब्धता 2730.85, एस०एस०पी० की उपब्धता 837.90 मै०टन है।

साथ ही जनपद के सभी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को आगाह करते हुये निर्देशित किया जाता है कि कोई भी उर्वरक निर्धारित दर से अधिक पर विक्रय न करें, और न ही उर्वरक क्रय करते समय किसी भी अन्य उत्पाद को टैग किया जाये।

यदि कोई उर्वरक विक्रेता निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री करता पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध तत्काल उर्वरक अधिनियम 1985 के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यदि किसी कृषक भाई को विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य उर्वरक विक्रय किया जाता है, तो इसकी शिकायत दूरभाष नं०- 9648997791 पर दर्ज करायें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular