Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeअंतर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सिद्धार्थनगर। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सुषमा सिंह की अगुवाई में शिक्षिकाओं ने बृहस्पतिवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। बेसिक शिक्षा सचिव को संबोधित ज्ञापन में लिखा है कि आकांक्षी जिला घोषित होने के बाद हुए तीन अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के उपरांत भी वर्ष 2023 में सिर्फ दस प्रतिशत शिक्षिकाओं को इसका लाभ मिला। इसके बाद शिक्षिकाओं को अपने गृह या इच्छित जनपद में स्थानांतरण नही हो सका है, इससे इनकी घर गृहस्थी बिगड़ रही है।

मांग किया कि स्थानांतरण के लिए एक स्थाई नीति बनाई जाए एवं अन्य विभागों के तरह ही एक निर्धारित अवधि तक एक जनपद में सेवा करने के उपरांत मनचाहा स्थानांतरण दिया जाए। निर्धारित दोषपूर्ण भारांक सुधार किया जाए, असाध्य रोगियों का मेडिकल टीम गठित कर भौतिक परीक्षण किया जाए न कि सिर्फ डॉक्टर की रिपोर्ट पर ही असाध्य रोगी मान स्थानांतरण प्रक्रिया में इसका लाभ दिया जाए। मांगो से संबंधित ज्ञापन वित्त एवं लेखाधिकारी नीलोत्तम चौबे को सौंपा। इस दौरान रश्मि निषाद, शशिकला सिंह, आरती शुक्ला, सीमा द्विवेदी, संचिता मजूमदार, रूपा, निधि, ऋचा, साधना, शीला यादव, शाइस्ता, उपमा, बीनू शर्मा, मधुरानी, वंदना, कविता, शिखा आदि मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular