एक महिला को ऑनलाइड लूडो खेलने के दौरान एक युवक से प्यार हो गया। दोनों इतना नजदीक आ गए कि शादी का फैसला कर लिया। शादी के बाद पति काम के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया चला गया। इसके बाद पत्नी ने ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा प्राप्त किया और बिना बताए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई। वहां पहुंचने के बाद उसने जिस सच्चाई का सामना किया उसे देख कर उसके होश उड़ गए।
ऑनलाइन लूडो के खेल में एक महिला का जीवन खिलवाड़ बन कर रह गया है। लूडो खेलने के दौरान पंजाब के एक युवक से उसे ऑनलाइन प्रेम भी हो गया। बात आगे बढ़ी और शादी तक पहुंच गई। धूमधाम से शादी होने के बाद युवक अपनी नौकरी के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया चला गया, लेकिन पत्नी को साथ नहीं ले गया।
बार-बार दबाव बनाने पर उसने पांच लाख रुपये की मांग अपनी पत्नी से कर दी। इसके बाद पत्नी ने ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा प्राप्त किया और बिना बताए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई। वहां पहुंचने के बाद उसने, जिस सच्चाई का सामना किया उसे देख कर उसके होश उड़ गए।
पहले से ही शादीशुदा निकला युवक
लूडो खेलने के दौरान अपने आप को अविवाहित बताने वाला युवक पहले से ही शादीशुदा निकला। रिश्तों में धोखा पाने के बाद महिला ने पति व अन्य ससुरालीजनों पर कोतवाली अयोध्या में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता कोतवाली अयोध्या क्षेत्र की रहने वाली है।
ऑनलाइन हुआ प्यार, कर ली शादी
पीड़िता के अनुसार वह कभी-कभी मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो खेलती थी, उसे सिम्मी नाम की आईडी से ऑनलाइन लूडो खेलने का प्रस्ताव मिला, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। कुछ दिनों बाद उसी महिला की आईडी से एक युवक ने खेलना शुरू कर दिया। पूछने पर बताया कि सिम्मी की मौत हो चुकी है। अब वही उसकी आईडी संचालित करता है। युवक की बात पर उसे भरोसा हो गया।
ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई महिला
बातचीत के दौरान युवक ने शादी का प्रस्ताव रख दिया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। वर्ष 2023 में दोनों की शादी हो गई। पति-पत्नी के रूप में कुछ दिन समय बिताने के बाद ऑफिस का हवाला देकर युवक ऑस्ट्रेलिया चला गया। पीड़िता का आरोप है कि ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद उसे पता चला कि युवक पहले से ही विवाहित है। यह बात लौट कर उसने पंजाब निवासी अपने ससुरालीजनों को बताई तो उन्होंने भी सहयोग करने के बजाय धक्के देकर भगा दिया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इसके बाद कार्रवाई से बचने के लिए पति ने पहली पत्नी के नाम से फर्जी तलाक के पेपर बना कर पीड़िता को दे दिये। फिर विश्वास करके जब वह ऑस्ट्रेलिया गई तो आरोपित व उसकी पहली पत्नी से उसे काफी मारा-पीटा। कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है।