Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurफेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मण्डल ने शहर में बांटे मास्क

फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मण्डल ने शहर में बांटे मास्क

Federation of All India Trade Circles distributed masks in the city

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) कोरोना के बढ़ते संक्रमण मामलों को लेकर जनहित में कार्य करने वाले व्यापारिक संगठन फेम ने जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में शहर भर में सैकड़ों की संख्या में मास्क वितरण किये गये। मौके पर लोगों से आह्वान किया गया कि जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति को समय रहते सजग हो जाना चाहिए और मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने से जहां एक ओर संक्रमण से बचाव होगा तो वहीं दूसरों का जीवन भी सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि शासन व स्थानीय प्रशासन कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने का भरशक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन स्वयं की जिम्मेवारी तय होने से इस संक्रमण पर काफी हद तक रोक लग सकेगी। उन्होंने कहा कि शासन की गाइड लाइन दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का अनुपालन आवश्यक रूप से करें। शहर में उन्होंने मास्क बांटते हुये व्यापारियों से भी आह्वान किया कि वह अपने प्रतिष्ठान में सेनेटाइजर की व्यवस्था करें और बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को दुकान में प्रवेश न देते हुये उन्हें मास्क पहनने का आह्वान करें, ताकि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक कर सके। इस दौरान ब्रजेश ताम्रकार, आशीष काव्यांजलि, अनिल बाबा, विकास सोनी, दीपक जैन, आनंद सोनी, सतेंद्र राजा, दीपक राजपूत, करीम पप्पू, इब्राहिम, अमजद, प्रदीप साहू, निहाल सेन, अतुल नायक, फूलचंद राय, आरिफ पठान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular