एफबीडी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

0
82

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। थैलासीमिया बीमारी से पीडि़त बच्चो की सहायतार्थ फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा कस्बा चिलकाना के पीठ बाजार मैन चैक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्धाटन समाजसेवी मोहित सैनी नंगली द्वारा किया गया। शिविर में कुल 53 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।
मोहित सैनी नगली ने बताया कि थैलासीमिया बीमारी से पीडि़त बच्चो के लिये यह शिविर आयोजित किया गया है। जनपद सहारनपुर में 112 ऐसे बच्चे है, जो इस बीमारी से पीडि़त है और उनको रक्त की कोई कमी ना रहे। यही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। रक्तदाता मुस्तकीम ने बताया कि उन्होंने थैलासीमिया बच्चे की मदद करने के लिये अपना पहला रोजा तोड़ते हुए रक्तदान कर दिया और किसी की मदद करना ही अल्लाह की असली इबादत है। कोर्डिनेटर नवनीत सैनी व उदयवीर सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में जो भी रक्त एकत्रित किया गया है वो रक्त इन बच्चो को बिना किसी प्रतिस्थानी व प्रोसेसिंग फीस दिए बिना उपलब्ध करवाया जाएगा, मानवता की इस महान सेवा के लिये सभी को आगे आकर अपनी आहुति अर्पित करनी चाइये। संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने बताया कि यह रक्तदान शिविर में चिलकाना के हर एक रक्तवीर का अमूल्य योगदान है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here