निचलौल को हराकर फाजिलनगर ने जीता उद्घाटन मैच

0
184

अवधनामा संवाददाता

 

मथौली क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

67 रन बनाए फाजिलनगर के इरसाद को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बा स्थित किसान इंटर कालेज के खेल मैदान में गुरुवार को मथौली क्रिकेट कप प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड ने फीता काटकर व आसमान में गुब्बारा छोड़कर किया।

उद्घाटन मैच निचलौल और फाजिलनगर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर फाजिलनगर की टीम ने पहले रक्षा क्षेत्र का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी निचलौल की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 151 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी कार्यवाई में उतरी फाजिलनगर की टीम ने 2 विकेट खोकर मात्र 9.5 ओवरों में उद्घाटन मैच जीत लिया। फाजिलनगर टीम के धाकड़ बल्लेबाज राजा ने नाबाद पारी खेलते हुए 53 रन का योगदान दिया जबकि इर्साद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 67 रन जिसमें 9 छक्का, 3 चौका मारकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। मैच के निर्णायक सुनील मद्धेशिया व अखिलेश मौर्या रहे जबकि मैच का कमेंट्री टेम्पु जायसवाल व सभासद प्रिंस मद्धेशिया ने किया। इस मौके पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने कहा कि खेल जो भी हो टीम भावना व ईमानदारी के साथ खेलना चाहिए। खेल में हार जीत लगी रहती है। इससे घबराना नहीं चाहिए। आप लोगों के साथ मेरी शुभकामनाएं है ऐसे ही खेलते हुए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे। भाजपा नेता कृष्णमणि त्रिपाठी ने उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि क्रिकेट मैच एक ही सिक्के के दो पहलू है। आज आप जीतेंगे तो वाल हारने वाली टीम जीतेगी। इस लिए खेल को उत्साह के साथ खेलना चाहिए।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण मणि त्रिपाठी, सभासद प्रिंस जायसवाल, प्रिंस मद्धेशिया, अदालत प्रसाद, मानवेन्द्र सिंह, विवेक चौबे, हेमंत सिंह, महेंद्र यादव, रामाशंकर चौरसिया, रामकृपाल यादव, अमन जायसवाल, बृजेश उपाध्याय, आकाश जायसवाल, सोनू यादव, रामधनी चौरसिया, रविंद्र गौंड, आकाश जायसवाल, मोनू शर्मा सहित कमेटी के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here