अमन चैन की दुआ के साथ रोजेदारों ने किया इफ्तार

0
223

अवधनामा संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र स्थानीय जामा मस्जिद चोपन में शुक्रवार को चेयरमैन उस्मान अली के द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें रोजेदारों ने मगरिब के वक्त पहुंचकर रोजा खोला व नमाज अदा किए। रोजा इफ्तारी में सभी के लिए फल, मीठा, सूखे मेवे व शरबते मोहब्बत के साथ दावत का भी इंतजाम किया गया था।वहीं रोजा इफ्तार पार्टी में उस्मान अली ने कहा कि रमजान के पाक महीने में देश में अमन चैन बना रहे सब मिलकर देश निर्माण में अपना योगदान करें खुदा सभी के ऊपर अपना करम बनाए रखें ऐसी दुआ खुदा से करें । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जामा मस्जिद में आयोजित इफ्तार पार्टी में लोग शामिल होकर देश की एकता अखंडता एवं आपसी सौहार्द को कायम रखने की दुआ कर रहे हैं। इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम सद्दाम हुसैन कादरी ने भी रोजा इफ्तार पार्टी के दौरान देश में अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिए दुआएं मांगी । इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर हाजी सरफराज अहमद , ईदू भाई, अंजुमन सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ,रियाज अहमद, एहसान अहमद, वजीर अहमद,एम एम खान,सलीम कुरैशी, रिजवान अहमद, मंसूर अहमद ,अकबर अली, सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बंधु मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here