फैशन ब्रांड ने लॉन्च किया ‘मैक्स स्टाइल मिन प्राइस’ कैंपेन

0
278

अवधनामा संवाददाता

कानपुर: भारत के पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों के लिये सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले फैशन ब्रांड मैक्स ने भारत का पहला ‘मैक्स स्टाइल, मिन प्राइस’ कैंपेन और कानपुर में गर्मी का (समर) कलेक्शन लॉन्च किया। मैक्स ने स्वरुप नगर और जेड स्क्वैयर मॉल स्थित अपने स्टोर्स पर गर्मी के लिये नये कलेक्शन और ‘मैक्स स्टाइल मिन प्राइस’ कैंपेन का अनावरण किया। ‘मैक्स स्टाइल, मिन प्राइस’ कैंपेन के तहत मैक्स अपनी सभी श्रेणियों के लिये मुनासिब और कम कीमतों पर विशाल श्रृंखला की शुरूआत करेगा। मैक्स देश का अकेला ऐसा फैशन ब्रांड है, जो पुरूषों, महिलाओं और बच्चों के लिये सबसे मुनासिब कीमत पर सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता जैसी पेशकश करता है।श्री विवेक शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, रिजनल बिजनेस हेड- नॉर्थ रिटेल ऑपरेशंस, ने कहा, “साल में गर्मी एक ऐसा समय है, जब लोग परिवार के साथ अपनी छुट्टियाँ बिताना चाहते हैं। इस अवसर का लाभ उठाते हुए हम ग्राहकों को मैक्स पर खरीदारी के लिये बड़ी वजह देना चाहते थे, जिसके लिये हमने ‘मैक्स स्टाइल मिन प्राइस’ को लॉन्च करने का फैसला किया। इस कैंपेन के साथ हम बेहद कम कीमतों पर स्टाइल की शानदार रेंज लॉन्च कर रहे हैं, यह रेंज खरीदारी करते समय हमारे ग्राहकों को आनंद का अहसास कराएगी।”मैक्स ने नई कम कीमतों पर 129 रुपए से शुरू होने वाले किड्स वियर और 199 रुपए में यूथ स्टाइल की सबसे विशाल श्रृंखला को पेश किया है। इसके साथ ही ब्रांड ने 129 रुपए में किड्स ग्राफिक टीज, 269 रुपए में किड्स शॉर्ट्स, 199 रुपए की कीमत में यूथ सॉलिड टीज, 499 रुपए में प्रिंटेड कुर्ता, 699 रुपए में ईको फ्रेंडली जींस भी पेश की है। ‘मैक्स स्टाइल, मिन प्राइस’ पर परिवार के प्रत्येक सदस्यों के लिये अनोखी कीमतों पर और भी बहुत कुछ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here