राज्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे किसान

0
59

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। तहसील महरौनी के ग्राम जरावली में भावनी बांध डूब क्षेत्र के किसानों के बीच प्रतिकर की भरपाई के लिए जिला प्रशासन व शासन से मांग उठायी गयी। इस दौरान किसान महापंचायत का आयोजन भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में किया गयज्ञ। महापंचायत में विगत 31 अक्टूबर 2022 को मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान बताया गया कि उप जिलाधिकारी महरौनी की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी के निर्णय में हो रहे विलंब को लेकर आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 दिन बाद पुन: जिलाधिकारी से मिलकर किसानों की ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु ज्ञापन देंगे। क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर उनके द्वारा किसानों की ज्वलंत समस्याओ के शीघ्र समाधान के वादे की याद दिलाते हुए ज्ञापन देंगे एवं समस्याओं के समाधान तक राज्यमंत्री के दरवाजे पर ही धरना देंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here