अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर । कृषि रक्षा अधिकारी डॉक्टर इंद्रेशु कुमार गौतम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान मंत्रालय के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्र के प्रभारी डा० जी०पी० सिंह, संयुक्त निदेशक के निर्देशन एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा० इन्द्रेषु कुमार गौतम के सहयोग से जनपद के समस्त विकासखण्ड से आये हुये कृषकों को नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम (एन०पी०एस०एस०) एप के बारे में भारत सरकार की टीम के द्वारा विकास भवन स्थित कल्पवृक्ष सभागार, कुछेछा, हमीरपुर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार के एन०पी०एस०एस० प्रशिक्षण कार्यकम से जनपद के कृषक लाभान्वित होंगे और एप के माध्यम से फसलों में कीड़े, बीमारी का एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन विधि से प्रबन्धन कर कम लागत में दोगुनी आय प्राप्त करेंगें। लखनऊ के पौध संरक्षण अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह ने एप की वर्तमान उपयोगिता एवं प्रासंगिकता के बारे में बताया। सहायक पौध संरक्षण अधिकारी डा० सुधीन्द्र सौन्सि ने बताया कि इस एप के माध्यम से प्रशिक्षित कृषक फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े, बीमारियों की पहचान, समाधान आसानी से कर सकेंगे। इसके साथ ही अवगत कराया गया कि कृषि एवं किसान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये एन०पी०एस०एस० एप के माध्यम से नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े-बीमारियों की पहचान के साथ-साथ कृषक अपने खेत से उन कीड़े-बीमारियों की फोटो के साथ आवश्यक डाटा फीडिंग करके सीधे कृषि एवं किसान मंत्रालय, भारत सरकार को अपने गांव से ही सूचना भेज सकते है। इसके साथ ही अत्यधिक प्रकोप की स्थिति में एप के माध्यम से ही उनके प्रबन्धन से सम्बन्धित एडवाइजरी मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते है। सहायक पौध संरक्षण अधिकारी, श्री रूपेश कुमार ने एन०पी०एस०एस० एप के उपयोग की विधि तथा पेस्ट सर्विलांस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कार्यकम में डा० हरी शंकर, जिला कृषि अधिकारी, डा० राजीव कुमार सिंह, के०वी०के० अध्यक्ष, डा० प्रशान्त कुमार, उद्यान वैज्ञानिक, डा० नितिन पाण्डेय, पशु वैज्ञानिक तथा सुरेन्द्रपाल सिंह, व०प्रा०सहा०ग्रुप-बी, राहुल कुमार, व०प्रा०सहा०ग्रुप-बी एवं श्री अनूप कुमार, प्रभारी कृषि रक्षा इकाई, कुरारा, महेश कुमार कुशवाहा, प्रभारी कृषि रक्षा इकाई, सुमेरपुर के साथ ही कृषि/कृषि रक्षा कार्यालय के अन्य कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।