किसानों को मुफ्त उपलब्ध कराया जायेगा खरीफ प्याज का बीज

0
107

Farmers will be provided free Kharif onion seeds

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर(Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार ने जनपद में खरीफ प्याज की खेती करने वाले इच्छुक किसानों को अवगत कराया है कि निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जनपद हेतु इस वर्ष 50 हेक्टेयर में खरीफ  प्याज का उत्पादन कराया जायेगा। इसके लिए किसानों को मुफ्त बीज दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्याज की प्रजाति लाइन-883 जनपद ललितपुर में बेहतर उत्पादन देगी और किसानों को इससे अच्छी आय भी प्राप्त होगी। यह प्रजाति 83 दिन में तैयार हो जाती है। खरीफ प्याज की यह प्रजाति लम्बे समय तक भण्डारित की जा सकती है इसकी फसल का उत्पादन भी 20 प्रतिशत अधिक होता है। खरीफ प्याज की इस प्रजाति का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक उद्यान विभाग की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुदान का लाभ कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि खरीफ  प्याज प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराने हेतु कृषि विभाग का पंजीयन व कृषक अपनी खतौनी (स्वयं के नाम भूमि हो), बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड चारों अभिलेखों की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर लाकर जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में प्रात: 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक उपस्थित होकर प्याज बीज प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है अथवा सी.एस.सी., जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते है। प्याज बीज पंजीकरण हेतु अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2021 है। योजनाओं की जानकारी लेने के लिए विकास खण्डवार प्रभारियों की तैनती की गयी है इसके तहत विकाखण्ड तालबेहट एवं बार में शफीक मंसूरी (स.उ.नि.) मो.नं. 9140572286, विकासखण्ड जखौरा में शालिगराम निरंजन (उ.नि.) मो.नं. 6392352567, विकासखण्ड महरौनी एवं मड़ावरा में रंजीत कुमार (स.उ.नि.) मो.नं.7355269509, एवं विकासखण्ड बिरधा में देवेन्द्र सिंह (स.उ.नि.) मो.नं.-7355174807 से सम्पर्क किया जा सकता है। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी ललितपुर में सम्पर्क कर सकते है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here