जर्जर भवन में जान दाव पर लगा कर किसान लेते हैं खाद 

0
150

 

अवधनामा संवाददाता

मोतीचक के मंगलपुर में बने साधन सहकारी समिति कि हालत जर्जर
खैरेटवा, कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक के ग्राम सभा मंगलपुर में बने साधन सहकारी समिति की हालत जर्जर हो गई है जिससे कभी भी कोई किसान उसके चपेट में आ सकता है।
बता दें कि सरकार जहाँ किसानों के लिए वित्तीय बजट का उपहार अपने बिल के माध्यम से किसानों को सौगात के रूप में भेंट की है जिससे किसान लाभान्वित हो सके किन्तु क्षेत्र के सभी सरकारी समितियां तथा गोदामो की हालत बद से बत्तर हो गयी है बरसात में चारो तरफ की मिट्टी नर्म तथा मुलायम हो जाती है जिस पर कमजोर मकाने भाग्य भरोसे टिकी रहतीं है उसी दौरान मंगलपुर स्थित साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया गया।जिसमे पाया गया कि भवन काफी जर्जर हालत में संचालित किया जा रहा है जहाँ पर क्षेत्र के तमाम गाँवो के लोग खाद लेने के लिए सैकड़ो के तादात में एकत्रित होते हैं जिसपर आये दिन संकट के बादल मंडरा रहे हैं जो कभी भी भवन गिरने से चोटिल हो सकते हैं अथवा कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिसका विभाग या विभागियो को कोई परवाह नहीं है भवन की दीवार टूट चुकी है तथा दरवाजे और खिड़किया उखड़ चुके हैं देखा जाय तो भवन के परखच्चे उड़ गए हैं और तो और वहाँ के बच्चे भी आये दिन भवन की छत पर चढ कर शक्तिमान बनने के लिए आतुर है जो कि कभी भी दुर्घटनाग्रसित हो सकते है विभाग को गंभीरता से इस विषय पर चिंतन करना चाहिए ताकि किसी गरीब किसान का जान दाव पर ना लगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here