किसानों को आय बढ़ाने के लिए नवीन तकनीकी का सहारा लेना चाहिए

0
128

Farmers should resort to new technology to increase income

लखनऊ। प्रदेश सरकार (State Government) के चार साल पूरा होने पर प्रशासन (Administration) की ओर से रविवार को तहसील स्तर पर किसान मेले का आयोजन (Kisan Mela organized) किया गया। इकौना के जगतजीत इंटर कालेज (Jaggit Inter College) में आयोजित किसान मेले की शुरुआत श्रावस्ती विधायक ने की। बाल विकास पुष्टाहार की ओर से आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में शिरकत किया।

परिसर में लगी प्रदर्शनी (The exhibition) व विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया।

विधायक रामफेरन पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार मिशन शक्ति (Mission Shakti) के तहत महिलाओं को जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभियान T(Campaign) चला रही है, तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने गोद भराई कार्यक्रम में अनन्या शर्मा को एक हजार रुपए की राशि भी दी। जिला कृषि अधिकारी आरपी राना ने कहा कि किसानों के लिए सम्मान निधि योजना में 209 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं।

उनकी आय को दोगुना करने के लिए निशुल्क बोरिंग, खाद बीज की सब्सिडी समेत कई प्रकार की योजना चलाई जा रही है। गेहूं, तिलहन, दलहन, सूरजमुखी की पैदावार बढ़ाने में जैविक खाद का प्रयोग करने पर जोर दिया। किसान आय बढ़ाने में नवीन तकनीकी का सहारा लें। खंड विकास अधिकारी सतीश चंद त्रिपाठी समेत कृषि विभाग, विकास विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारी व किसान मौजूद रहे। जमुनहा ब्लाक परिसर में भी किसान मेले का आयोजन किया गया।

खंड विकास अधिकारी डा. जितेंद्र नाथ दुबे (Dr. Jitendra Nath Dubey) ने किसानों को सरकारी योजनाओं (Govt Scheme) की जानकारी दी। किसान मेले में स्वच्छ भारत मिशन, पशुपालन विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उद्यान विभाग की ओर से स्टाल लगाए गए। मौके पर कृषि विभाग के विजय कुमार (Vijay Kumar) सहित कई स्थानीय किसान मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here