Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeकिसानो को समय से उर्वरक मिलना चाहिए : जिलाधिकारी

किसानो को समय से उर्वरक मिलना चाहिए : जिलाधिकारी

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया आयोजित

महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में शनिवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार महोबा में आयोजित किया गया। किसान दिवस में आये किसान रामसेवक ग्राम शाहपहाडी ने बताया कि डढहत सोसायटी में 70-80 मेंबर हैं, उर्वरक नहीं दिया जा रहा, जिसमें जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी किसानो को समय से उर्वरक मिलना चाहिए। चिंताहरण राजपूत, निवासी सिजहरी ने बताया कि अतिवृष्टि से चकरोड कट गए हैं, जिससे वाहन खेतों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं, जिसमें बलराम कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारी को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया।

धर्मपाल राजपूत निवासी तिन्दौली ने बताया कि उन्होंने पशुपालन विभाग से नन्द बाबा योजना के तहत आवेदन किया था, जिसका लाभ उन्हें अभी तक नहीं मिला जिसके सम्बन्ध में डॉ. रंजन कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि पत्रावली तैयार की जा रही है शीघ्र ही अवगत कराया जायेगा। रामसजीवन, उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्री करण योजना में चल रही बुकिंग कि जानकारी दी गयी। दुर्गेश सिंह जिला कृषि अधिकारी महोबा द्वारा किसानो को अवगत कराया कि विभाग में पर्याप्त मात्रा में रबी फसल के बीज उपलब्ध हैं, जिन्हे किसान 50 प्रतिशत छूट पर प्राप्त कर सकते हैं साथ ही बताया गया कि उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा सभी किसानो को समय से उपलब्ध कराया जा रहा हैं। किसान दिवस में समस्त जनपदीय अधिकारी और कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ सैकड़ों कृषक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular