उरई (जालौन)।भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत गल्ला मंडी परिसर स्थित किसान भवन में शशिभूषण की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें किसानों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं पटल पर रखीं और उनका निराकरण कराए जाने की मांग की। पंचायत के उपरांत संगठन ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर समस्याओं को हल कराने की मांग की।
संगठन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल की अगुवाई में तहसीलदार पवन कुमार पटेल को दिए गए ज्ञापन में खेतों की सिंचाई के लिए कम से कम 20 घंटे बिजली पर्याप्त वोल्टेज के साथ दिए जाने, नून नदी पुल निर्माण के साथ ही ग्राम सिमरिया से अकोढ़ी के बीच 4 किमी की सड़क का डामरीकरण कराए जाने, मौजा कैथी स्थित सरकारी नलकूप नंबर 29 की ख़राब पड़ी मोटर सही कराने, पड़री से गुरावती मौजा तक मलंगा नाले की खुदाई कराये जाने, गरीब किसानों को पीएम आवास मुहैया कराए जाने, ग्राम परैथा संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराने, पूर्व में अतिवृष्टि में गिरे घरों के एवज में मुआवजा दिलाए जाने, नहरों को दो सप्ताह तक और चलाए जाने की मांग की गई। इसके अलावा संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि बिजली निजीकरण का पूरी तरह से विरोध किया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्र में यदि स्मार्ट मीटर लगते हैं तो भाकियू धरना प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर तहसील महासचिव डॉ. पीडी निरंजन, मंत्री धनौरा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
Also read