अवधनामा संवाददाता
बांदा। समन्वित कृषि प्रणाली.नाबार्ड परियोजना के अंतर्गत बाँदा कृषि विश्वविद्यालय बाँदा द्वारा 19 से 21 जनवरी 2023 को “बुन्देलखण्ड में समन्वित कृषि प्रणाली के माध्यम से सतत आजीविका विकास” विषय पर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसके उद्घाटन में मा.कुलपति प्रो. (डा.) नरेन्द्र प्रताप सिंह, शोध निदेशक डा. ए.सी. मिश्रा, अधिष्ठाता कृषि डा. जी.एस. पंवार, के.वि.के. अध्यक्ष डा. शाम सिंह, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री. संदीप गौतम उपस्थित रहें। समन्वित कृषि प्रणाली परियोजना के माध्यम से बाँदा जिले के 100 किसानों को प्रशिक्षित किया जाना है. इस अवसर पर मा. कुलपति महोदय ने कहा की बुन्देलखण्ड में किसान की आय बढ़ाने के लिए समन्वित कृषि प्रणाली (आई0एफ0एस0) एक सर्वोत्तम मार्ग बन सकता है। जैविक खेती और प्राकृतिक खेती को सफल बनाने लिए आई0एफ0एस0 की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित अन्ना पशु प्रबंधन इकाई के कार्यों पर भी प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के विभिन्न तकनीकियों को अपना के किसान अपना लाभ सुनिश्चित करेंगे ऐसी अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की। प्रशिक्षण का संयोजन परियोजना के मुख्य अन्वेषक डा. अनिकेत हनुमंत कल्हापुरे कर रहे है, तथा डा. नरेन्द्र सिंह, डा. दिनेश साह, डा. चंद्रकांत तिवारी, डा. मनीष सिंह सह-संयोजक है. उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन डा. यश गौतम द्वारा किया गया. डा. अरुण कुमार द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।