भाजपा सरकार किसानों को हर साल देती है। छह हजार रुपये
महोबा । पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांध्वी ज्योति निरंजन ने कहा कि न्यायधीशों द्वारा दिए गए ऐहतिहासिक फैसले से राम मंदिर का रस्ता प्रशस्त हुआ है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दकर उनके खाद बीज की व्यवस्था की है। जिससें उन्हे जुताई बुवाई के लिए किसी से कर्ज नही लेना पड़ता है। इतना ही नही अब कोई किसान आत्महत्या नही कर रहा है। किसानों को अपनी फसल का दो गुना से ज्यादा मूल मिल रहा है। इससे किसानों की माली हालत में सुधार हुआ है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सोमवार को नगर पलिका सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में बुंदेलखंड को हरा भरा करने की गरज से यूपी और एमपी की नहरों को जोड़ने की योजना बनाई है। उन्होने कहा कि मोदी जी ने 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को आवास दिए है। जिससे गरीब पक्के आशियाने में अब निवास कर रहा है। उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर में आजादी के बाद से पहली बार पंचायती चुनाव हुए है। भाजपा सरकार में धारा 370 जैसे काले कानून को खत्म किया है। अब जम्मू कश्मीर में कोई पत्थर बाज पत्थर नही फेकता है, आतंकी घटनाओं पर भी रोक लगी है।
उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को पहले अरक्षण नही मिलता था, अब आरक्षण की सुविधा मिल रही है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने लोगों को गुमराह किया कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो वह संविधान को खत्म कर देगी। इस तरह का लोगों में भ्रम फैलाकर यूपी में कुछ सीटें तो पाली लेकिन इसके बाद हुए तीन राज्यों के चुनाव में जनता ने विपक्ष को उसकी औकात दिखादी।
Also read